Events and Activities Details
Event image

TALENT HUNT 2022


Posted on 30/09/2022

दिनांक 29/09/2022 को महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ रमेश कुमार गर्ग जी के मार्गदर्शन एवं मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती मधु आज़ाद जी मेयर नगर निगम गुरुग्राम की गरिमामयी उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। सबसे पहले मुख्य अतिथि महोदया एवं प्राचार्य महोदय ने अपने करकमलों से दीप प्रज्वलित कर नृत्य प्रतियोगिता का प्रारंभ किया। सर्वप्रथम ईश स्तुति नृत्य उसके बाद जिसमें हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती लोक नृत्य एवं वालीवुड गीत आधारित शानदार नृत्यों ने सबका मन मोह लिया। बहुउद्देशीय सभागार में बीच बीच में खचाखच भरे श्रोताओं की तालियां प्रतिभागियों में जोश भरने का कार्य कर रही थी। सांस्कृतिक की कन्वीनर डा० पुष्पा अंतिल जी ने कुशल मंच संचालन की अहम भूमिका अदा की। मुख्य अतिथि महोदया ने महाविद्यालय परिवार एवं सभी छात्राओं को भव्य एवं शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दीं। सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही अपनी गौरवमई संस्कृति का ज्ञान भी होता है। गृह विज्ञान विभाग में रंगोली, पेन्टिंग, पोस्टर मेकिंग, संगीत विभाग में गीत ग़ज़ल लोक गीत, पाश्चात्य गीत गायन, थियेटर प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य महोदय ने भव्य आयोजन के लिए कन्वीनर डॉ पुष्पा अंतिल एवं विभिन्न गतिविधियों से जुड़े प्राध्यापकों को शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करवाते रहने का सुझाव दिया।