Events and Activities Details
Event image

A Tree Plantation Drive was conducted on 13th July, 2024 by Eco Club and NSS


Posted on 26/07/2024

13 जुलाई 2024 को राजकीय कन्या महाविद्यालय से-14, गुरुग्राम में एक दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदरणीय प्राचार्य डॉ. जितेंद्र मलिक जी की अध्यक्षता में भारत विकास परिषद और महाविद्यालय के इको क्लब तथा एन. एस. एस. के साझे प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. गर्ग जी ( कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी) रहे। मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में आये श्री अरविंद जी( एस. एच. ओ.), डॉ. आर. के. अग्रवाल जी सहित भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय में जामुन, इमली, सहजन इत्यादि के पौधे लगाये गये। श्री अरविंद जी ने मनुष्य जीवन में पौधों की आवश्यउद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता विकसित करना रहा। इसी के तहत पर्यावरण से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों (ग्लोबल वार्मिग, मृदा अपरदन, वनोन्मूलन, पर्यावरणीय सौन्दर्य संवर्धन और पारिस्थितिकी संतुलन) पर छात्राओं के साथ चर्चा की गयी। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों व छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई गयी। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा अंतिल, डॉ. अनीता राठी( संयोजिका, इको क्लब) सहित विभिन्न विभागों के प्रोफेसर उपस्थित रहे।कता पर विस्तृत चर्चा की। इसी के साथ आर. के. अग्रवाल जी ने वर्तमान समय में पौधारोपण के महत्व पर अपने विचार साझा किये। महाविद्यालय में पौधारोपण के इस कार्यक्रम का मुख्य