Events and Activities Details
Event image

4 MARCH 2024 CULTURAL PROGRAM


Posted on 15/03/2024

दिनांक 4 मार्च 2024 को राजकीय कन्या महाविद्यालय से -14 गुरुग्राम में सूचना, जनसम्पर्क भाषा और संस्कृति विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ए. डी. सी. श्री हितेश कुमार (आई. ए. एस. अतिरिक्त उपायुक्त शहर जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी) पधारे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडित सुभाष घोष जी (प्रसिद्ध शास्त्रीय वाद्य संगीतकार) ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। पं. घोष जी के साथ साजिन्दे यूनुस हुसैन( तबला वादक), अक्षय कौशल(कीबोर्ड प्लेयर), सुरेश कुमार (ओक्टोपैड प्लेयर) की अद्भुत साझेदारी ने इस कार्यक्रम में समाँ बांध दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए. डी. सी. सर श्री हितेश कुमार जी ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को संगीत के क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. जीतेन्द्र मलिक जी ने संगीत और मानव जीवन के नैसर्गिक संबंधों पर अपने विचार रखते हुए संगीत के महत्त्व को बताया। संगीत विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. ललिता जी ने कार्यक्रम में पधारें मुख्य अतिथि श्री हितेश कुमार जी ( आई. ए. एस.) और कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अथितिगणों व कलाकारों, प्रोफेसर्स व छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। डॉ. रश्मि जोशी जी ने दीप प्रज्वलन के अवसर पर मधुर सरस्वती वंदना का गायन किया। कार्यक्रम में सुश्री अन्नू इंदौरा जी ने मंच का सफल संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. राधा शर्मा, डॉ. मीना, डॉ. अंजू यादव के साथ महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रोफेसर उपस्थित रहे।