Events and Activities Details
Event image

58th Convocation-13th May 2023


Posted on 14/05/2023

राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 गुरुग्राम का 58 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि माननीय प्रोफेसर दिनेश कुमार जी कुलपति गुरुग्राम विश्वविद्यालय का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रमेश कुमार गर्ग ने पुष्पगुच्छ से हार्दिक स्वागत किया। प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों का कुलपति महोदय से विधिवत परिचय करवाया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व शिक्षकों से सुशोभित विशाल व भव्य शोभा यात्रा बहुउद्देशीय सभागार में पहुंची । सभागार में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिला खान साहब की रिकार्डिंड शहनाई की मधुर धुन ने समारोह की भव्यता को दिव्यता प्रदान की। महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की होनहार छात्राओं ने रंग बिरंगे पुष्पों से मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। तत्पश्चात कुलपति महोदय, प्राचार्य महोदय ने अपने करकमलों से मां सरस्वती जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्राचार्य महोदय ने माननीय कुलपति महोदय के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के परिचय उपरान्त प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सबके सम्मुख प्रस्तुत की। इस बार की वार्षिक रिपोर्ट की खास बात यह रही कि रिपोर्ट उससे जुडी वीडियो व तस्वीरों से सुसज्जित थी जिसे बड़ी स्क्रीन के माध्यम से सभी को दिखाया गया। सभी ने इस बेहतरीन प्रयास की भूरि भूरि प्रसंशा की। ऐसा प्रयोग हरियाणा के महाविद्यालयों में पहली बार देखने को मिला।कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के लगभग 1000 स्नातकों ने कुलपति महोदय के हाथों से डिग्री प्राप्त की। डिग्री लेते समय सभी स्नातकों ने संकल्प लिया कि हम सत्य के मार्ग पर चलेंगे। धर्म का आचरण करेंगे। लोककल्याण के कार्य करेंगे। अनुशासन में रहेंगे। अपने कर्तव्यों पर खरे उतरेंगे|प्राचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि महोदय को महाविद्यालय परिवार की तरफ शाल व पौधा भेंट किया। महाविद्यालय की उप प्राचार्य श्रीमति सविता महेन्द्र ने मुख्य अतिथि महोदय, शिक्षाविदों, डिग्री धारकों का इस समारोह में आने पर शिक्षाविदों, डिग्री धारकों का इस समारोह में आने पर हार्दिक धन्यवाद किया। डॉक्टर पुष्पा अंतिल, डॉक्टर रितू तोमर राठी, डॉक्टर लोकेश शर्मा ने बखूबी मंच संचालन किया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय का दीक्षांत समारोह संबोधन प्रारंभ हुआ। कुलपति महोदय ने सर्वप्रथम सभी डिग्री धारकों और शिक्षकों को इस विशेष पावन दिवस के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि शिक्षा आत्म उत्थान के लिए ज़रुरी है। उन्होंने डिग्री धारकों से कि कहा रोजगार लेने वाली सोच की जगह रोजगार देने वाली प्रवृति को जागृत करें। उन्होंने सभी को खूब उन्नति करने का आशीष दिया। उप प्राचार्य डा सविता महेन्द्र ने कुलपति महोदय. अतिथियों, शिक्षाविदों उपाधि धारकों का धन्यवाद किया।