Events and Activities Details |
Lecture on Women Safety
Posted on 20/09/2023
आज दिनांक 19 सितम्बर 2023 को राजकीय कन्या महाविद्यालय से - 14 गुरुग्राम में आदरणीय प्राचार्या डॉ. इंदु राव जी की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के तहत महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मोबाइल एप्स की जानकारी पर आधारित एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर सब इंस्पेक्टर सुमन (महिला पुलिस थाना पालम विहार, गुरुग्राम), इंस्पेक्टर प्रवीन अपनी टीम के साथ आये थे। सुमन जी ने महिला सुरक्षा के लिए उपलब्ध नंबर के साथ महत्त्वपूर्ण मोबाइल एप्स की जानकारी महाविद्यालय की छात्राओं को दी। इसी के साथ उन्होंने छात्राओं के साथ एक लिंक भी शेयर किया जिस पर रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में वे तुरंत पुलिस मदद ले सकती हैं। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने आज के इस जागरूकता आधारित व्याख्यान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डॉ. पुष्पा अंतिल, डॉ. सीमा यादव, डॉ. रीना अग्रवाल, डॉ. तनुजा, डॉ. सुमन खरब, डॉ. शशीबाला, सुश्री अन्नू इंदौरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा किया गया।
|