News Details
News image

Sports Day


Posted on 26/11/2025

आज दिनांक 22 नवंबर 2025 को राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 गुरुग्राम में 62 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 गुरुग्राम के सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री रणधीर जी उपस्थित थे। प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र मलिक ने उनका भव्य और शानदार स्वागत किया। श्री रणधीर जी ने बताया कि वे स्वयं इसी कॉलेज के विद्यार्थी भी रहे हैं और विद्यार्थी कल में हुए विभिन्न खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अच्छे खान-पान और संतुलित आहार लेने पर बल दिया। मुख्य अतिधि श्री रणधीर जी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन वित्या और शुभकामनाएं व्यक्त की कि यह सभी खिलाड़ी भविष्य में नई ऊंचाइयों को छूते रहें। प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र मलिक ने मुख्य अतिथि श्री रणधीर के जागमन पर उनका हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर 800 मीटर रेस में स्नेह निशा और इंदु यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही। हाई जंप में निशा, स्नेह और पूनम क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहीं। बेस्ट एथलीट के रूप में स्नेह चुनी गई। मंच संचालन की भूमिका श्रीमती राखी कौशिक, डॉ रराज्नेि जोशी और डॉ मीना मलिक ने निभाई। प्राचार्य डॉ जितेंद्र मलिक ने मंच संचालकों के वक्तव्य कौशल की अत्यधिक प्रशंसा की। अंत में प्राचार्य जी ने खेलकूद प्रतियोगिता की इंचार्ज और फिजिकल एजुकेशन विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति सोलंकी को इस सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस कार्यक्रम की आयोजन में लगे हुए समस्त कर्मचारियों का भी धन्यवाद दिया जिनके कारण यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो सकी।